सिमडेगा, अक्टूबर 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कार्तिक पुर्णिमा के मौके पर रामरेखाधाम में होने वाले राजकीय रामरेखा महोत्सव की तैयारी को लेकर डीसी कंचन सिंह ने शुक्रवार को धाम परिसर का निरीक्षण किया। मौके पर डीसी ने सीएम हेमंत सोरेन के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण, हेलीपैड निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता की व्यवस्था के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डीसी ने भवन निर्माण विभाग को समय पर मंच एवं अन्य कार्य पुर्ण करने का निर्देश दिया। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं एवं वीआइपी गेस्ट को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने रामरेखाधाम में जलापूर्ति योजना...