सिमडेगा, अक्टूबर 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीपीआरओ पलटू महतो ने गुरुवार को राजकीय रामरेखा महोत्सव के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले के मीडिया कर्मियों के साथ बैठक की। मौके पर राजकीय रामरेखा महोत्सव के प्रचार-प्रसार को लेकर रणनीति बनाई था। डीपीआरओ ने कहा कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा इस मेले को राजकीय मेला घोषित किया गया है। इसी के आलोक में 4 एवं 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रीरामरेखा धाम परिसर में भव्य राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस आयोजन के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाएं। ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन में भागीदारी कर सकें। मीडिया कर्मियों ने बेहतर नेटवर्क व्यवस्था उपलब्ध कराने सहित अन्य कई सुझाव दिए। डीपीआरओ ने बताया कि धाम में महोत्सव के दौरान...