बांका, नवम्बर 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व बिहार के एकलौते राजकीय मेला सह मंदार महोत्सव को राजकीय मेला का दर्जा हासिल हो गया। लेकिन एक माह तक चलने वाला मेला अब भी तीन दिन का मंदार महोत्सव बनकर रह गया है। मंदार क्षेत्र वासियों की लगातार मांग है कि इस तीन दिवसीय मंदार महोत्सव को पांच दिवसीय कर दिया जाए। जानकारी हो कि बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव 14 जनवरी से आरंभ होकर 16 जनवरी को समाप्त हो जाता है। पूर्व में यह मेला पांच दिवसीय होता था 2016 में मेला का आयोजन 16 जनवरी तक ही सीमित कर दिया गया। इसके अगले क्षेत्र वासियों की मांग पर 2017 में इसे 17 जनवरी को मेला का समापन किया गया। 14 जनवरी 2018 को राजकीय मेला का दर्जा दिया था। वैसे तो यह मेला सदियों पुराना है लेकिन 1939 से इसे विधिवत तौर पर आयोजित किया जा रहा था हिंदुस्तान अखबार में तब प्रमुख...