सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। कार्तिक पुर्णिमा के मेले पर रामरेखाधाम में लगने वाले राजकीय मेला को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। एसपी एम अर्शी और डीडीसी दीपांकर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धूमधाम के साथ वृहत स्तर पर राजकीय मेला का आयोजन करने का निर्णय हुआ। मेले को लेकर रामरेखाधाम विकास समिति के साथ चर्चा की गई। बताया गया कि इस वर्ष रामरेखाधाम में चार नवंबर से छह नवंबर तक तीन दिवसीय राजकीय रामरेखा महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव के दौरान पारंपरिक पूजा अनुष्ठान एवं वृहद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि कि राजकीय रामरेखा मेला में झारखंड, ओडिसा और छत्तीसगढ़ राज्य सहित देश के कई हिस्सों से लाखों की संख्या श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष राजकीय महोत्सव के दौरान वृहत सांस्कृतिक ...