सहारनपुर, जुलाई 30 -- सरसावा। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में मंगलवार को भ्रूण विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने विविध प्रकार के शैक्षणिक मॉडल प्रस्तुत कर भ्रूण के विकास की विभिन्न अवस्थाओं को प्रदर्शित किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर राठी ने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वाइस प्रिंसिपल एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय कुमार ने कहा कि भ्रूण विज्ञान जैसे जटिल विषय को मॉडल्स के माध्यम से समझना विद्यार्थियों के लिए आसान होता है और यह उनके शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रतियोगिता में छात्रों ने भ्रूण के विकास की विभिन्न अवस्थाओं जैस...