आजमगढ़, सितम्बर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज, चक्रपानपुर में आउटसोर्सिंग पर तैनात चार फार्मासिस्ट हटा दिए गए हैं। यहां पर 10 दिन से दवा वितरण व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशिक्षु फार्मासिस्टों के भरोसे काम चल रहा है। कोई सीनियर फार्मासिस्ट नहीं होने से दवा वितरण में समस्या आ रही है। ध्यान देने की बात यह है कि यहां एक दिन में करीब ढाई हजार मरीजों की ओपीडी होती है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के कुल 15 पद हैं। वर्ष 2019 में सत्यम पांडेय, विवेक दूबे, अमित कुमार मौर्य और अनंत कुमार यादव की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति हुई। वे करीब छह साल से दवा बांट रहे थे। कोविड काल में भी उन्होंने काम लिया गया। दवा बांटने के अलावा उन्होंने कोरोना से मरने वालों के शव भी श्मशान घाट तक पहुंचाए। मेडिकल कॉलेज ने उनकी सेवा की अनदेखी की। चारों फार्मासि...