अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- सद्दरपुर, संवाददाता। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में तीन दिवसीय चिकित्सा शिक्षा में बुनियादी पाठ्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 30 चिकित्सा शिक्षकों ने प्रतिभाग किया और प्रशिक्षण प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के संरक्षण एवं चिकित्सा शिक्षा इकाई समन्वयक डॉ. मुकेश राना के कुशल नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में एनएमसी द्वारा निर्धारित अद्यतन शिक्षा-मानकों एवं शिक्षक प्रशिक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बीसीएमई की महत्ता को रेखांकित किया गया। शिक्षकों को विभिन्न प्रकार की प्रायोगिक एवं सहभागितापूर्ण गतिविधियों में शामिल किया गया, जिनमें समूह गतिविधियाँ, केस-आधारित चर्चा,भूमिका निर्वाह, कौशल प्रदर्शन एवं स्किल लैब आधारित शिक्...