लखनऊ, फरवरी 20 -- -योगी कैबिनेट ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को दी मंजूरी -पीजीआई निदेशक की सेवा-शर्तों में बदलाव का लाया जाएगा बिल लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश के राजकीय मेडिकल कालेजों में अब रोगी कल्याण समितियों (आरकेएस) का गठन किया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में मरीजों से यूजर चार्जेज के रूप में मिलने वाली धनराशि इन समितियों के माध्यम से अस्पताल के रखरखाव और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रोगी कल्याण समिति (आरकेएस) के गठन संबंधी चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को गुरुवार को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सभी 13 राजकीय मेडिकल कालेजों में ओपीडी एवं आईपीडी (भर्ती) मरीजों से यूजर चार्जेज के रूप में 3681.57 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। वर्तमान व्...