बदायूं, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन की प्रेरक पहल पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में ब्लड अवेयरनेस महोत्सव एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। जिसमें 75 लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने स्वयं रक्तदान कर समाज के लिए प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक नेक कार्य है, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है। ऐसे आयोजनों से हम एकजुट होकर समाज को सशक्त बना सकते हैं। रक्तदान जीवनदान है। लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन के संस्थापक राजन मेहंदीरेत्ता ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के आदर्श वाक्य सबका साथ, सबका विकास की भावना के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता और सेवा भाव को बढ़ाना है। इस मौके ...