बदायूं, अगस्त 20 -- राजकीय मेडिकल कालेज में अब सीटी स्कैन सेवा लंबे समय के बाद शुरू हो गई है। सरकार की प्राथमिकता वाले सीटी स्कैन का उद्घाटन करने के दौरान मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है तब से चिकित्सा सेवाएं मजबूत हुई हैं। प्रदेश में मेडिल कालेजों की काफी संख्या बड़ी हैं, तकनीकि चिकित्सा को पंख लगे हैं। अब गरीबों का उपचार भी मेडिकल कालेजों में बेहतर उपचार मिल रहा है। मंगलवार को राजकीय मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन सेवा उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व एमएलसी वागीश पाठक के प्रतिनिधि और भाजपा जिला उपाध्यक्ष शारदेंदु पाठक रहे। प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डॉ. अरुण कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद रेडियोलाजी विभाग में ...