आजमगढ़, सितम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर की डायलसिस यूनिट में ताला लटक रहा है। करीब तीन साल से यहां की डायलसिस यूनिट बंद हैं। जरूरत मंद मरीजों को भटकना पड़ रहा है। मेडिकल कालेज में डायलसिस के मरीज पहुंचने पर उन्हे रेफर कर दिया जाता है। यहां पर डायलसिस की तीन मशीनें धूल फांक रही है। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज में जनपद के साथ ही मऊ और गाजीपुर जनपद के पीड़ित उपचार के लिए पहुंचते हैं। 550 बेड के राजकीय मेडिकल कालेज की ओपीडी में प्रतिदिन 2500 से अधिक मरीज आते हैं। दूरदराज के मरीजों को अपेक्षा रहती है कि मेडिकल कालेज में सभी सुविधाएं मुक्मल मिलेगी, डॉक्टर बेहतर उपचार करेंगे। खान-पान और बिगड़ी जीवन शैली से कुछ सालों में कीडनी रोग के पीड़ितो की संख्या तेजी से बढ़ी है। चार साल पूर्व किडनी की मरीजों की जरूत को देखते हुए...