मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सोमवार से प्रथम वर्ष के छात्रों का दाखिला शुरू हो गया। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ. ठाकुर संजय कुमार और शिक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग में 13 छात्रों ने दाखिले कराये, जबकि नौ ने अपग्रेड के लिए आवेदन दिया और एक छात्र ने नामांकन कैंसिल करा दिया। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आठ में छह छात्रों ने नामांकन कराया और दो छात्र ने अपग्रेड कराया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सात छात्रों ने नामांकन कराया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में छह छात्रों ने नामांकन कराये और पांच ने अपग्रेड कराया। कंप्यूटर साइंस में पांच छात्र ने नामांकन कराये और एक छात्र ने अपग्रेड कराया। लेदर टेक्नोलॉजी में एक भी छात्र ने नामांकन नहीं कराया। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रा...