प्रयागराज, जुलाई 23 -- राजकीय मुद्रणालय के प्रशिक्षित प्रशिक्षु (अप्रेन्टिस) के समायोजन की मांग को लेकर अप्रेन्टिस संघर्ष समिति की बैठक संघ कार्यालय में हुई। बैठक का संचालन करते हुए रामजी यादव ने कहा कि सेवा नियमावली बन जाने के दो माह बाद भी प्रशिक्षुओं के समायोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जबकि वर्तमान में आउटसोर्सिंग से अप्रशिक्षित व्यक्तियों से कार्य लिया जा रहा है। प्रशिक्षित अप्रेन्टिस के समायोजन के लिए शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की मुख्यमंत्री से मांग की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौड़, भैरो साहू, जटाशंकर, निरंजन निषाद, बच्चा, रंजीत, संजीव, श्यामल, आशीष आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...