गाजीपुर, दिसम्बर 4 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खानपुर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी यादव सहित प्रिंसिपल उमेशचंद्र मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अधीक्षक डॉ. आरपी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। विद्यार्थियों के उत्थान के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। सांस्कृतिक, खेल एवं विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रिंसिपल उमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में राजकीय विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बालिका वर्ग में 90.5 प्रतिशत अंक पाने वाली अष्टमी पाल...