हापुड़, मई 4 -- जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आगामी 21 मई से 10 जून तक समर कैंप का आयोजन होगा। इस संबंध में अपर राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ ने आदेश जारी किए हैं। समर कैंप की निगरानी मॉनीटरिंग टीम करेगी। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप की गतिविधियां कराई जाएंगी। अपर राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ से इस संबंध में आदेश प्राप्त हो गए हैं। जिसमें समर कैंप का आयोजन 21 मई से 10 जून तक करने के निर्देश मिले हैं। समर कैंप की देखरेख मॉनीटरिंग टीम करेगी। आयुषी सिंह जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थलीय शैक्षिक पर्यवेक्षण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...