लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 3 -- जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में इस बार वार्षिक समारोह का आयोजन नए उत्साह और सधे हुए कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) के तहत विद्यालयों को विशेष अनुदान स्वीकृत किया गया है ताकि छात्रों की प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। प्रदेश स्तर से मिली हरी झंडी के बाद अब हर राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक, वाद-विवाद, खेलकूद और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के जरिए छात्र-छात्राओं की मेधा का आकलन कर पुरस्कार वितरण किया जाएगा। राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ से जारी जिले के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों 15 हजार प्रति विद्यालय का बजट जारी किया गया है। इस राशि से वार्षिक समारोह और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित होंगे। छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के लिए विद्यालयों में भाष...