हापुड़, मई 23 -- हापुड़, संवाददाता। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का शुभारंभ हो गया है। समर कैंप के दौरान विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं। शासन के निर्देश पर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को राजकीय विद्यालयों में समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियां कराई गई। स्कूलों में रंगोली बनाई गई और योग का प्रशिक्षण भी दिया। डीआईओएस डॉ विनीता ने बताया कि समर कैंप के तहत विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही हैं। आगे भी विद्यालयों में समर कैंप के तहत गतिविधियां जारी रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...