अयोध्या, नवम्बर 18 -- अयोध्या संवाददाता । जनपद अयोध्या में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कॅरियर गाइडेंस प्रशिक्षण का आयोजन मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में किया गया। इस अवसर पर जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा एक नोडल कैरियर गाइडेंस के शिक्षक ने प्रतिभाग किया। इस प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी ने किया। जिला विदाई निरीक्षक ने अपने संबोधन में प्रशिक्षणार्थियों से बहुत ही गंभीरतापूर्वक एवं रुचि पूर्वक प्रशिक्षण लेने तथा अपने विद्यालय में पूर्णतया लागू करने पर बल दिया। इस प्रशिक्षण में ओंकारनाथ, प्रधानाचार्य, तारावती वर्मा, आफरीन फातिमा, सुनीता सिंह , सरिता यादव कंचन बेटा के साथ-साथ नोडल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...