साहिबगंज, फरवरी 5 -- साहिबगंज। राजमहल राजकीय माघी पूर्णिमा मेला की तैयारी को लेकर डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में मंगलवार को समीक्षा बैठक की। मेला का आयोजन 12 फरवरी से शुरू होकर करीब दस दिनों तक चलेगा। डीसी ने राजमहल प्रखंड में राजकीय माघी पूर्णिमा आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मेला का आयोजन धूमधाम से होगा। इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीसी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, राजमहल एसडीओ विमल सोरेन, सदर डीएसपी विजय कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज झा, राजमहल बीडीओ व सीओ मौजूद थे। ...