लखीसराय, जून 3 -- बड़हिया, एक संवाददाता। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आगामी 05 जून को नगर स्थित गंगा के कॉलेज घाट पर राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह महोत्सव राज्य की लोक संस्कृति, आस्था एवं परंपराओं के संरक्षण और प्रचार का ही प्रतीक है। बीते वर्षों में भी गंगा दशहरा के अवसर पर होने वाला यह कार्यक्रम इस वर्ष इसलिए भी और खास है क्योंकि 05 जून को ही बड़हिया नगर का स्थापना दिवस भी है। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए जानकारी अनुसार इस महोत्सव के अंतर्गत गंगा तट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। साथ ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के बीच स्थानीय व नामचीन कलाकारों के द्वारा संगीत, नृत्य और लोक कला के विविध आया...