चतरा, फरवरी 24 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। राजकीय इटखोरी महोत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रखंड क्षेत्र के सिंघानी में क्रियाशील बालू बचाव संघर्ष समिति के बैनर तले प्रकाश कुमार के नेतृत्व में इटखोरी महोत्सव में शामिल होने वाले सुप्रिया कुमारी ग्रुप के प्रतिभागियों को सिंघानी पंचायत की मुखिया राधिका देवी के द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि पत्थलगड्डा के सिंघानी के बच्चियों को पहली बार राजकीय महोत्सव में भाग लेने का मौका मिला था। इस मौके पर सिंघानी मुखिया राधिका देवी ने कहा कि आज हमारे प्रखण्ड क्षेत्र से बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी कई क्षेत्रों में अपना प्रचम लहरा रही हैं । चाहे वह शिक्षण कार्य में हो, कला प्रदर्शन में हो या फिर अन्य क्षेत्रों की बात हो। अगर उन्हें इस तरह का सहयोग मिलता चला जाए तो हमारे प्रखण्ड की बेटियां...