गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला महाविद्यालय में सभी विषयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई तक तक बढ़ गयी है। एमए एमएससी प्रथम सेमेस्टर की काउंसलिंग एक अगस्त को होगी। प्रवेश प्रभारी डा. शिव कुमार ने बताया कि बीए एवं बीएससी प्रथम सेमेस्टर में काउंसलिंग का प्रथम एवं द्वितीय चरण पूर्ण हो गया है। रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन उसके बाद प्रवेश काउंसलिंग जारी है। बीए प्रवेश करने के लिए आवेदन करने वाली छात्राएं समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद अपने आवेदन पत्र और सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ महाविद्यालय में संपर्क कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...