बदायूं, अक्टूबर 12 -- राजकीय महिला महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्राचार्या डॉ.वदना ने की। सम्मेलन में महाविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 से अब तक की प्रत्येक सत्र की सभी छात्राओं ने सहभागिता की। छात्राओं ने महाविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को मंच से साझा करने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। छात्राओं ने महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं को प्रारंभ कराने और एनसीसी लाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन को सुझाव दिया। संचालन सम्मेलन के संयोजक डॉ. बृजेश कुमार ने किया। सम्मेलन में डॉ.अर्चना पाण्डेय,डॉ. सतीश कुमार, डॉ. ऋषभ भारद्वाज, डॉ. सरिता गौतम, रोहित कुमार, अफसाना खातून, राजीव कुमार पाली व प्रेमराज आदि स्टॉफ उपस्थित रहा। सम्मेलन में 160 छात...