शामली, अगस्त 7 -- राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सद्भावना कल्चरल क्लब व सांस्कृतिक, साहित्यिक समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव' के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा' अभियान के पहले चरण को सफल बनाने के उद्देश्य से एक तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। कस्बे के रेलवे रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा प्रतियोगिता को लेकर एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और कला का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए तिरंगे की थीम पर आधारित मनमोहक रंगोलियां बनाईं। उनकी कलाकृतियों में राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों - केसरिया, सफेद और हरा का सुंदर संयोजन देखने को मिला है जो देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दे रहा था।...