शामली, अप्रैल 27 -- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। शनिवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक शामली के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी ब्रांच की अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन नॉएडा स्थित प्रतिष्ठित कंपनी की ओर से राजेश शर्मा, गरिमा, एवं हरी सिंह ने छात्राओं का साक्षात्कार लिया एवं उनके कौशल का मूल्यांकन किया। छात्राओं ने आत्मविश्वास एवं दक्षता के साथ साक्षात्कार में भाग लिया और उद्योग जगत की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया। प्रिंसिपल जितेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हो सका। प्रशिक्षण एवं सेवायोज...