बरेली, जनवरी 24 -- राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सभी विजेता छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्थान की प्रधानाचार्या इंजी. नमिता वर्मा ने कहा कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया तथा भारत सरकार की विभिन्न छात्र हितैषी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शर्मिला एवं संजीव कुमार ने किया। प्रधानाचार्या ने बताया कि शुक्रवार को हुई जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में रीतू ने प्रथम, मानसी दुबे ने द्वितीय, भावना यादव ने...