आदित्यपुर, सितम्बर 13 -- गम्हरिया। शनिवार को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक गम्हरिया सरायकेला खरसावां में आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से योगाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने योग शिविर के चौथे दिन छात्राओं को स्वास्थ्य सुरक्षा तंत्र कैसे मजबूत करें के सम्बन्ध में बताते हुए मत्स्य मुद्रा, ज्ञानासन, भुजंगासन ,शशांगासन ,पद्मासन , कौशिकी नृत्य इत्यादि आसनों का अभ्यास कराया और उन्होंने बताया कि मानव शरीर के विभिन्न चक्र से भिन्न-भिन्न हारमोंस क्षरण होते हैं ।इसके अल्प क्षरण से शरीर एवं मन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है ।मानव शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यंत महत्वपूर्ण है ।अनाहत चक्र एवं उसके उपग्रन्थि से आशा चेष्टा ममता प्रवृत्ति वृत्ति की स्वाभाविक हार्मोन क्षरण से रोग अवरोध क्षमता बहुत अच्छी तरह काम करती है। स्वास्थ अच्छा रहे इसके लिए उपयुक्त शारीरिक परिश्र...