गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025- 26 में प्रवेश के लिए एक मई से आवेदन शुरू होगा। छात्राओं का प्रवेश स्नातक में मेरिट के आधार पर किया जाएगा। बीए में कुल 827 सीट हैं, जबकि बीएससी में कुल 130 सीट प्रवेश के लिए उपलब्ध हैं। वहीं स्नातकोत्तर में चार सौ तथा एमएससी बॉटनी में 20 सीट पर प्रवेश होगा। प्रवेश काउंसलिंग मेरिट के आधार पर ग्रीष्म अवकाश के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...