श्रावस्ती, अगस्त 2 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय हरदत्तनगर गिरंट में बीकाम की पढ़ाई शुरू हो गई है। इससे छात्रों को कामर्स की पढ़ाई करने का मौका अपने आसपास मिलेगा। इसके लिए 18 अगस्त तक प्रवेश लिया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय हरदत्तनगर गिरंट के प्रवेश प्रभारी डॉ कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में इस वर्ष से वाणिज्य संकाय (बीकॉम) की कक्षाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया है। यह पहल शासन की दूरदर्शी नीति का परिणाम है। जिसके तहत ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा को सुलभ बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में बीए,बी एस सी के साथ साथ बीकॉम पाठ्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विद्यार्थियों को व्यावसायिक एवं कैरियर उन्मुख शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और छात्रों को बड़े शहरों की ओर पलायन नह...