श्रावस्ती, जुलाई 1 -- अच्छी खबर - हिन्दुस्तान ने कई बार उठाई थी महाविद्यालय चालू न होने की समस्या - प्राचार्य व चार प्रोफेसरों की नियुक्ति की गई, जगह जगह लगाए गए बोर्ड गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा के अति पिछड़े क्षेत्र हरदत्त नगर गिरंट के युवाओं के लिए खुश खबरी है। राजकीय महाविद्यालय हरदत्तनगर गिरंट का ताला खुल गया है। जहां एक प्राचार्य व चार प्रोफेसर की नियुक्ति कर दी गई है। राजकीय महाविद्यालय हरदत्त नगर गिरंट को मां पाटेशवरी देवी विश्व विद्यालय बलरामपुर से जोड़कर चालू कर दिया गया है। इस राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर ममता पाण्डेय प्राचार्य की नियुक्ति के साथ ही चार प्रोफेसर एवं लिपिक को तैनात करके शिक्षा सत्र की शुरुआत कर दी गई है। प्रोफेसर डॉ कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक साथ पूरे उत्...