रामपुर, नवम्बर 19 -- राजकीय महाविद्यालय रज़ा नगर में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा विरोधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम समन्वयक प्रो. के.सी. दिवाकर ने शपथ दिलाकर की। उन्होंने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने और समाज में नशा उन्मूलन के लिए जागरूक रहने का संकल्प दिलाया। शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित सभी ने एकस्वर में नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया। बाद में महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने नशा मुक्ति के प्रभाव, इससे होने वाले दुष्परिणाम और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में डा. अनुपम मित्रा, डा. पवन कुमार, डा. मनीषा रानी सहित कई शिक्षक मौज...