बदायूं, नवम्बर 28 -- बदायूं। राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से स्वयं पोर्टल पर पंजीकरण अभियान आयोजित किया गया। इस पंजीकरण प्रक्रिया में बीए, बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश कुमार ने स्वयं पोर्टल के महत्व के बारे में बताया एवं पंजीकरण की प्रक्रिया बताई। महाविद्यालय प्रशासन ने छात्राओं को इस डिजिटल मंच का अधिक उपयोग करने एवं नियमित रूप से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...