सहारनपुर, जुलाई 4 -- राजकीय महाविद्यालय अघ्याना में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 05 जुलाई है। गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रश्मि कुमारी ने बताया कि यह महाविद्यालय सहशिक्षा पर आधारित है। जहां छात्र एवं छात्राएं दोनों प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 05 जुलाई 2025 है, जो एमएसयू पोर्टल (महाविद्यालय कोड 229) के माध्यम से किया जाएगा। महाविद्यालय में कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। जैसे-हिंदी, अंग्रेज़ी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि। प्राचार्या ने बताया कि छात्रों में प्रवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु गुरुवार को जन जागर...