सहारनपुर, अगस्त 7 -- नानौता हर घर तिरंगा कार्यक्रम 2025 की श्रृंखला में बुधवार को स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. इंदु तथा डा. प्रमोद चौहान के नेतृत्व में तिरंगा रंगोली का आयोजन किया गया। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा. प्रविन्द्र कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए प्राचार्य डॉ प्रविन्द्र कुमार ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपने घर, आंगन व गांव बस्ती में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कीर्ति, लक्ष्मी एवं दीपांशु कुमार द्वारा क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. मनीष कुमार, डा. राजेश कुमार, ड...