मुरादाबाद, जून 6 -- नगर के राजकीय महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस व योग पर्व के उपलक्ष्य में एक अनूठी एवं प्रेरक पहल के तहत "डिजिटल फास्टिंग - एक दिन बिना मोबाइल", "साइलेंट मेडिटेशन" एवं "डिजिटल तनाव पर स्ट्रीट कार्यशाला" का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य डिजिटल दुनिया के तीव्र प्रभाव से विराम लेकर विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को आंतरिक शांति की अनुभूति कराना था। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों ने मोबाइल फोन से एक दिन का डिजिटल उपवास करते हुए अपनी ऊर्जा को मौन साधना एवं योग की प्राचीन कलाओं की ओर मोड़ा। शांत वातावरण में आयोजित साइलेंट मेडिटेशन सत्र में सहभागियों ने बिना किसी शब्द के आत्ममंथन का अनुभव किया। स्ट्रीट वर्कशॉप के माध्यम से डिजिटल तनाव, मानसिक स्वास्थ्य और तकनीकी निर्भरता के प्रभावों पर संवाद हुआ। ...