बदायूं, जून 25 -- बदायूं, संवाददाता। राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान परिषद द्वारा स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई एवं शिक्षकों के प्रति आभार समारोह का आयोजन किया गया। विदाई लेने वाले छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के पलों को याद किया। विभाग प्रभारी डॉ. राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय से प्राप्त मास्टर डिग्री का ज्ञान अपने तक सीमित नहीं रखना है। समाज और राष्ट्र आपसे बहुत उम्मीद है लगाए बैठा है। हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. रविंद्र सिंह यादव ने कहा कि दुनिया का सर्वाधिक सूचना प्रदान करने वाला विषय राजनीति विज्ञान है। डॉ. संजीव राठौर, डॉ. हुकुम सिंह,शिवांगी कश्यप, संभव कुमार, इशराक अहमद खान, अनु, माधव गुप्ता, गोविंद सिंह, पुष्पेंद्र, भगवान सिंह राजपूत, मनीषा राजपूत, पूजा चौहान, गीता राठौ...