बलिया, जुलाई 10 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में वर्तमान शिक्षा सत्र (2025-26) से बीएससी, बीएससी मैथ, बीकॉम और बीए समेत कुल 14 विषयों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन के तत्काल बाद पढ़ाई शुरू हो जाएगी। शासन की ओर से नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. इंग्लेश कुमार के अनुसार जनपद का यह एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है, जहां विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग की पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। स्पष्ट किया कि इस वर्ष स्नातक कक्षाओं की पढ़ाई शुरू होगी। बताया कि 'पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इस साल प्रवेश की व्यवस्था है। इच्छुक छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए कालेज के कार्यालय से आवेदन पत्र ले सकते हैं। लगभग 7 करोड़ 33 लाख की लागत से बने इस राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण तीन नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...