कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कुशीनगर। ढाढ़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में वाजपेई जी के जीवन के शुरुआत से लेकर राजनीतिक संघर्ष और प्रधानमंत्री बनने तक की पूरी यात्रा का विस्तृत विवरण दिया गया है। अटल बिहारी वाजपेई एक कवि, संपादक और जुझारू राजनेता थे, जो भारतीय राजनीति में अपने दूरदर्शी सोच, अपने संघर्षशील व्यक्तित्व तथा उदार राजनीतिक चेतना के लिए सदा सदा स्मरणीय रहेंगे। महाविद्यालय में इस फिल्म प्रदर्शन का उद्देश्य वाजपेई जी के जीवन से छात्र-छात्राओं को परिचित कराना, उनकी संघर्ष यात्रा से छात्र- छात्राओं को एक रचनात्मक प्रेरणा प्रदान करना तथा देश और समाज के लिए उनके योगदान पर विचार करना है। वास्तव में अटल ...