संभल, नवम्बर 2 -- जुनावई। गुन्नौर तहसील क्षेत्र के जुनावई कस्बे स्थित राजकीय महाविद्यालय में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज परिसर में पांच फुट लंबा काला सांप दिखाई दिया। अचानक सांप को देखकर छात्र-छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और कॉलेज स्टाफ ने तत्काल सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब कॉलेज खुल चुका था और लगभग 25 से 30 छात्र-छात्राएं अपनी कक्षाओं में पहुंच चुके थे। कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजकुमार ने सबसे पहले क्लासरूम के बाहर पाइपलाइन के पास सांप को देखा। उन्होंने जैसे ही शोर मचाया, पूरा परिसर दहशत में आ गया। सूचना मिलते ही प्रोफेसर डॉ. सिपरा और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। कॉलेज के स्टाफ ने लाठी-डंडों की मदद से सांप को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद वह सांप महाविद्यालय की ...