प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। उच्च शिक्षा विभाग ने राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत 99 शिक्षक (प्राचार्य और असिस्टेंट प्रोफेसर) के तबादले की सूची जारी कर दी है। इनमें से अधिकतर को उनकी पसंद के कॉलेज में तैनाती मिली है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन तबादले से सूबे के 46 नवीन राजकीय महाविद्यालयों को भी शिक्षक (प्राचार्य और प्रवक्ता) मिल गए हैं। नए राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती होने से शैक्षिक गतिविधियों को गति मिलेगी। अब नए महाविद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 का संचालन शुरू हो सकेगा। उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों की ओर से विभाग से मिली लॉगिन आईडी पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। अपनी सुविधा से तीन महाविद्यालयों का विकल्प मांगा गया था...