हाथरस, जनवरी 24 -- सादाबाद। राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा, सादाबाद (हाथरस) में प्राचार्या प्रो. (डॉ.) सत्य प्रिया बंसल की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनुराधा अग्रवाल के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का द्वितीय एकदिवसीय विशेष शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वच्छता अभियान एवं प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय सहभागिता का संदेश दिया गया। वहीं डॉ. नरेंद्र सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित एक आकर्षक नुक्कड़ नाटिका का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने प्रभावशाली प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को प्रभावित किया। शिविर में डॉ...