गंगापार, मई 22 -- सैदाबाद स्थित राजकीय महाविद्यालय में छात्रों को डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निःशुल्क टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो आशीष जोशी की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सैदाबाद ग्राम प्रधान रत्ना देवी रहीं। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। डॉ संतोष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रो रेखा वर्मा ने किया। इस अवसर पर डा संतोष कुमार सिंह, डॉ यशवन्त यादव, डॉ अजय यादव, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ अमित कुमार, डॉ प्रभात कुमार ओझा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...