हाथरस, सितम्बर 25 -- हाथरस। कुरसंडा स्थित राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मृदुला गौतम द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। प्राचार्य द्वारा अपने संबोधन में राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, चारित्रिक , शारीरिक व मानसिक विकास में एनएसएस की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। इस अवसर पर प्रोफेसर सत्यप्रिया बंसल, प्रोफेसर देवेंद्र गौतम, डॉक्टर शैलेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर दिनेश कुम...