मिर्जापुर, जनवरी 17 -- जमालपुर। क्षेत्रीय विधायक अनुराग सिंह ने जमालपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को महाविद्यालय के निर्माण को गुणवत्ता के साथ समय से कार्य पूरा कराने की हिदायत दी। वहीं निरीक्षण के दौरान विधायक ने निर्माणाधीन महाविद्यालय के बगल से निकले नाले की सफाई सिंचाई विभाग से नहीं कराए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक ने बताया कि वर्ष- 2017 में नाले की अंतिम बार सफाई कराई गई थी। इसके बाद अबतक सफाई नहीं हुई, जिससे महाविद्यालय परिसर के पास गंदा पानी जमा हो गया है। इससे न केवल आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने निर्दे...