प्रयागराज, मई 24 -- प्रदेश में पूर्व से संचालित 171 और एक जुलाई से शुरू होने जा रहे 69 नवीन राजकीय महाविद्यालयों में 2025-26 शैक्षिक सत्र में शिक्षकों का संकट गहराने जा रहा है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने 22 मई को 71 नवीन राजकीय महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 16-16 (आठ कला, पांच विज्ञान, दो वाणिज्य और एक प्रवक्ता लाइब्रेरी) कुल 1,136 पदों की मंजूरी दी है। उच्च शिक्षा निदेशालय इन पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजने की तैयारी कर रहा है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने पूर्व से संचालित 171 राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 रिक्त पदों की आयोग को पहले ही भेज चुका है। इन 1,698 पदों पर भर्ती के लिए कम से कम एक साल का समय लगेगा। ऐसे में 69 नवीन राजकीय महाविद्यालयों में एक जुलाई से प...