फरीदाबाद, मई 23 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के महाविद्यालयों के पुस्तकालयों को अपग्रेड किया जाएगा। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं और सभी कॉलेजों को अपनी मांग भेजने के लिए कहा गया है। इन पुस्तकालयों को अपग्रेड करके ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी। छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं एवं नोवेल भी उपलब्ध रहेंगे। प्रदेश सरकार राजकीय विद्यालयों के साथ महाविद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को भी अपग्रेड कर रही हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कॉलेजों में आवेदन प्रक्रिया जारी है। वह शिक्षा को आधुनिकता के साथ जोड़ने के लिए डिजिटल बोर्ड लगाए गए हैं। इसके अलावा अन्य कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। इस क्रम में अब पुस्तकालयों को अपग्रेड किया जाएगा। पुस्तकालयों के साथ ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था होगी। इससे छात्र कॉलेज में पुस्तकों ...