फरीदाबाद, अप्रैल 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सीबीएसई और हरियाणा बोर्ड की परीक्षा समाप्त हुए 15 दिन से अधिक हो गए हैं और विद्यार्थी परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 12वीं कक्षा छात्र एवं छात्राएं दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित फरीदाबाद के तमाम कॉलेजों में जाकर अपने पसंदीदा कोर्स के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है। छात्रों के साथ कॉलेज प्रबंधन भी दाखिले को लेकर सक्रिय होने लगे हैं और नए कोर्स की सूची बना रहे हैं। ताकि छात्रों को नए कोर्स की पढ़ाई के दिल्ली या अन्य राज्यों में जाकर पढ़ने की आवश्यकता न हो। इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर कमेटियां पिछले वर्ष और इस बार कोर्स के बारे में जानकारी के लिए पहुंचने वाले छात्रों के रुझान को जानकार नए कोर्स की सूची तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा महाविद्यालय प्रबंधन उन कोर्स की सूची भी तैयार कर रहे हैं...