बांका, जनवरी 15 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। राजकीय स्तर पर आयोजित होने वाले मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला का भव्य उद्घाटन गुरुवार को हुआ। बांका सांसद गिरिधारी यादव, बांका विधायक रामनारायण मंडल, अमरपुर विधायक जयंत राज, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक पूरन लाल टुडू एवं धोरैया विधायक मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया। उद्घाटन के उपरांत अतिथियों ने स्व. मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा प्रदर्शनी में लगे विभिन्न कृषि उत्पादों के स्टॉल का निरीक्षण किया। सांस्कृतिक मंच पर कार्यक्रम की शुरुआत अद्वैत मिशन की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान एवं गणेश वंदना से हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि मंदार महोत्सव केवल एक मेला नहीं, बल्कि...