दुमका, अगस्त 18 -- राजकीय बुनियादी स्कूल में आठवीं का छात्र लापता पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर लगाई गुहार दुमका। प्रतिनिधि। दुमका शहर के राजकीय बुनियादी विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ने वाला रोहित कुमार 12 अगस्त से लापता है। लगातार खोजबीन के बाद रोहित का पता नहीं चलने पर रसिकपुर निवासी पिता विजय कुमार पंडित ने शनिवार की शाम नगर थाना में आवेदन देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पिता ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त की दोपहर पुत्र खाना खाने के बाद खेलने की बात कहकर घर से निकल गया। देर रात तक वापस नहीं आया तो खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में पता चला कि वह सूरज नामक लड़के के साथ खेलता था। सूरज से पूछा तो उसने बताया कि वह बगल की गली में खेल रहा था। उसके बाद कहां गया नहीं पता है। लगता है कि बेटे को कोई बहला फुसलाकर ले गया है या फिर उसका अप...