आजमगढ़, मई 17 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राजकीय बीज गोदाम अजमतगढ़ एवं हरैया में राजकीय बीज भंडार से धान की बीज, मक्का, ढैंचा आदि के बीच नदारत है। किसान आये दिन बीज गोदाम का चक्कर लगा रहे है। गोदाम में तैनात अधिकारी आज कल बीज आने की बात कर किसानों को वापस दे रहे है। इसे लेकर किसान परेशान है। राजकीय बीज भंडार अजमतगढ़़ और हरैया ब्लाक पर धान की बीज समेत अन्य बीज नही है। क्षेत्र में किसान अपने खेतों की जोताई कराकर धान की नर्सरी डालने में जुट गए है। कुछ किसान बेहन की डालने के खेत तैयार कर धान की बीज के राजकीय गोदाम का चक्कर लगा रहे है। गोदाम पर तैनात अधिक ारी धान की बीज कब आयेगी। इसकी कोई सही जानकारी नही दी जा रही है। जिससे किसान ऊं चे दामों पर बाजारों से बीज खरीदने के लिए विवश हैं। इस संबंध में राजकीय बीज प्रभारी हरैया रामाश्रय यादव ...